July 1, 2025
bihar

तनिष्क शोरूम लूटकांड के मामले में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है। शोरूम में डाका डालने के बाद भाग रहे अपराधियों के साथ भी लूट की घटना हो गयी थी। गंगा दियारे इलाके में अप्राधियों ने सूरज मंडल सहित तीन लुटेरों से दो पिस्टल और कुछ आभूषण लूट लिये थे। हालांकि, पुलिस ने लुटेरों से छीने गयी दोनों पिस्टल और 128 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिये हैं। पुलिस को आशंका है कि बालू माफिया ने लूटपाट की होगी। गंगा के दियारे सहित सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी कर रही है। भोजपुर के बड़हरा से कोईलवर और पटना के मनेर के इलाके में लगातार रेड की जा रही है। कुछ माफियाओं को चिह्नित भी किया गया है। भोजपुर पुलिस और डीआइयू के साथ एसटीएफ की टीम भी छापेमारी में जुटी है. एसपी के अनुसार लूट में इस्तेमाल चार पिस्टल और गोलियां बरामद की जा चुकी हैं। शेष आभूषणों की बरामदगी के लिए पुलिस छार्पेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *