October 14, 2025
BIHAR

मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य पथ पर दरहीपट्टी गांव स्थित विवाह भवन के समीप शुक्रवार शाम पिकअप ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इसमें पिकअप सवार बच्ची समेत चार की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन के पिछले हिस्से के परखचे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को दूसरे वाहन से एसकेएमसीएच भेजा।

हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान हरका मानशाही गांव के राजगीर सहनी के पुत्र विंदा सहनी (65), सुर्योधन सहनी के पुत्र नंदू सहनी (60), विगन सहनी की पुत्री ब्यूटी कुमारी (आठ) और पुरैनिया के राजगीर सहनी के पुत्र चंदेश्वर सहनी (60) के रूप में की गई।

गंभीर रूप से घायलों में सुरेंद्र सहनी, ‘प्रमिला देवी और सिया देवी को एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है, मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य पथ पर दरहीपट्टी के निकट हुआ हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, तीन गंभीर जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है। शाम साढ़े पांच बजे पिकअप वैन समस्तीपुर के शिउरा स्थान से मीनापुर के हरका मानशाही लौट रही थी। पिकअप वैन पर महिलाओं व बच्ची समेत दर्जनभर लोग सवार थे। सभी वहां पूजा करने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *