प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख बाजार नियाजीपुर में गुरुवार को अजीबोगरीब मंजर दिखा। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरकारी कारिंदों ने एक मकान से सटाकर सड़क पर बनी सीढ़ी तोड़ दी। मकान के प्रथम तल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा भी है। सीढ़ी टूटने से शाखा के अंदर दो दर्जन से अधिक लोग फंस गए। उन्हें जेसीबी से नीचे उतारा गया।
बैंक में जाने के लिए जो सीढ़ी बनायी गई थी, वह सरकारी जमीन में थी। लिहाजा वह भी अतिक्रमण के दायरे में थी। अतिक्रमण हटाने आए कर्मियों ने सीढ़ी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद बैंक के अंदर के ग्राहक ऊपर ही फंस गए। ऐसे में जेसीबी के सहारे उन्हें नीचे उतरा गया। देर शाम अस्थायी सीढ़ी से बैंक कर्मी नीचे उतरे। हालांकि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था। परंतु लोगों ने इसे हल्के में लिया। बता दें कि यह कार्रवाई सड़क निर्माण के लिए की गई है। स्थानीय प्रशासन के लोग बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।