
उत्तर मध्य रेलवे के भीरपुर और मेजा रेलवे स्टेशन के बीच किसी ने रेलवे ट्रैक पर बोल्डर रखकर नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची थी लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा बच गया।
गुरुवार की आधी रात साजिश का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। 10 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रेन नंबर 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार शाम 5:10 बजे नई दिल्ली से चली। प्रयागराज जंक्शन पर आधा घंटा देरी से पहुंची। दो मिनट ठहराव के बाद प्रस्थान किया। छिवकी रेलवे स्टेशन पार करतें ही भीरपुर और मेजा रोड रेलखंड पर लोको पायलट मकसूद आलम को रेलवे ट्रैक पर कुछ रगड़ने की आवाज आई।
लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते हीआरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल ट्रैक की जांच में बोल्डर मिला। इस बीच रात करीब 12:37 से 12:47 बजे तक राजधानी एक्सप्रेस खड़ी रही। शुक्रवार को भी रेलवे की टीम ने जांच की लेकिन ट्रैक पर बोल्डर रखने वाले का पता नहीं लग सका। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।