November 14, 2025
train

पटना से बांद्रा के बीच चलने वाली 22972 अप पटना-बांद्रा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के पहिया में बुधवार की देर रात आग लग गई। इसके बाद दानापुर-बक्सर रेल खंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर आग पर काबू पाया गया। इससे जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई। लेकिन हादसे की जानकारी मिलते डिब्बे में सफर कर रहे यात्रियों के चेहरों पर भय की लकीरें खीच गई थीं। बुधवार की देर रात ट्रेन पटना जंक्शन से बांद्रा के लिए रवाना हुई थी। रात अधिक होने के कारण सभी यात्री गहरी नींद में थे। टुड़ीगंज स्टेशन से रात लगभग 1 बजकर 2 मिनट पर ट्रेन निकल रही थी। पैनल रुम के बाहर खड़े रेलकर्मी की नजर अचानक जनरल डिब्बे के नीचे से निकल रही आग की लपटों पर पड़ गई। यह देखते ही कर्मियों ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी। फिर ट्रेन को रात्रि 1 बजकर 8 मिनट पर डुमरांव में रोका गया। इस बीच फायर बिग्रेड के अधिकारी व जवान स्टेशन पहुंच चुके थे। फायर बिग्रेड की टीम ने हॉट एक्सल से लगी आग पर काबू पा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *