
भीषण ठंड में पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में भर्ती मरीज के परिजनों को खुले में रात बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है। मरीजों के परिजनों के लिए पीएमसीएच इमरजेंसी के सामने राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में शेड बनाया गया है।
यह शेड पूरी तरह से खुला है। ठंडी हवा में जमीन पर प्लास्टिक और पेपर बिछाकर एक ही कंबल में दो से तीन लोग ओढ़ रहे हैं। जहानाबाद के सुरेश मांझी ने बताया कि रात में बाहर से लकड़ी खरीदकर अलाव की व्यवस्था करते हैं। यह सभी परिजनों के लिए बड़ा सहारा है। वहीं हथुआ वार्ड में आधे से ज्यादा बेड खाली पड़े हैं। वहां भर्ती मरीजों के परिजन खाली बेड को ही अपना ठिकाना बना लिए हैं। वैशाली के सुरेश कुमार ने बताया कि ठंड को देखते हुए अस्पताल कर्मियों द्वारा उन्हें बाहर नहीं निकला जा रहा है। वहीं आईजीआईएमएस के इमरजेंसी के सामने लगभग 50 मरीजों के लेटने लायक शेड बना है। यहां भी मरीजों के परिजन खुले में रात बिता रहे हैं। शेड सामने से पूरी तरह से खुला पड़ा है।
ऐसे में परिजन वहां खुले में जमीन पर सो रहे हैं। शेड में बैठी सदिसोपुर की प्रियंका साह ने बताया कि रात में चादर अथवा प्लास्टिक को टांगकर दिवार जैसा बना देते हैं। हवा तो रूक जाता है, लेकिन ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिलती है।