December 23, 2024

हाजीपुर, हाजीपुर क रामाशीष चौक पर एनएच-31 की ओर जाने वाली नवनिर्मित ओवरब्रिज का हिस्सा सोमवार की दोपहर धंस गया। यह पुल अंजानपीर और रामाशीष चौक बीच रेलवे लाइन पर बना है। इसके बाद प्रशासन ने पुल पर आवागमन बंद कर दिया।

एनएचएआई के वरीय पदाधिकारी ऑमत कुमार रौशन ने कहा कि बीच में पुल धंसने की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की जाएगी। निर्माण का कार्य एजेंसी की दोबारा करवाना होगा। मंगलवार का जांच के बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पुल के अन्य हिस्सों की भी जांच बारीकी से की जाएगी।

यहां फोर लेन का काम भी चल रहा है। ऐसे में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बताया जा रहा है किसी ट्रक या बड़ी गाड़ी के गुजरने से कारण ओवरब्रिज का हिस्सा धंसा है। प्रशासन ने उस पुल पर आवागमन बंद किया और वहा लाल कपड़ा और अन्य पट्टियों से घेराबंदी की, ताकि कोई वहां हादसा न हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *