बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने थैले में रखे 48 कछुओं को बरामद किया है. बाद में इन कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है. आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन विलेप’ के तहत दून एक्सप्रेस के एक कोच से 48 जिंदा कछुए बरामद किए गए. सभी कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के हैं. बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए आंकी गई है.
