July 2, 2025
ARREST

भोजपुर जिले के कुख्यात बालू माफिया सत्येंद्र पांडेय और उसके पुत्र नीरज पांडेय को एसटीएफ ने रविवार को धर दबोचा। दोनों को पटना के रूपसपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पिता-पुत्र पांडेय नाम से गिरोह चलाता है और भोजपुर समेत आसपास के इलाकों में बालू के अवैध खनन ससे जुड़ा है। बाप-बेटे इस गिरोह के सरगना हैं। इसमें अन्य अपराधी भी शामिल हैं, जिसमें कुछ को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गौरतलब है कि इन अपराधियों ने दो मई को सारण जिले के डोरीगंज के चकिया निवासी विकास महतो और सुदर्शन राय की हत्या कर दी थी। बालू के वर्चस्व की लड़ाई में यह हत्या की गई थी। कुख्यात सत्येंद्र पांडेय के खिलाफ भोजपुर के कोईलवर समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन जुर्म में 15 मामले दर्ज हैं। वहीं, नीरज के खिलाफ जिले के कई थानों में तमाम आपराधिक मामलों में 11 कांड दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *