
जानीपुर के नगनाम गांव में स्कूल से लौटे सगे मासूम भाई अंश कुमार (12) और बहन अंजली कुमारी (16) को घर में जिंदा जलाकर मार डाला गया। गुरुवार की दोपहर ढाई बजे पटना एम्स में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाली बच्चों की मां शोभा देवी के घर पहुंचने पर इस लोमहर्षक घटना का पता चला। इसके बाद घर से लेकर गांव में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये।
इस नृशंस हत्या के बाद लोगों ने जानीपुर-फुलवारी मार्ग को ढाई घंटे तक जाम और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जांच शुरू की। उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। वारदात के समय बच्चों की मां शोभा देवी और उनके पिता निर्वाचन आयोग के अस्थायी कर्मी ललन गुप्ता ड्यूटी पर थे। सिटी एसपी, पश्चिमी भानू प्रताप है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। हर पहलू की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि बच्चों की हत्या पहले की गई और बाद में आग लगाई गई या उन्हें जिंदा जला दिया गया। सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या प्रतीत हो रहा है कि बच्चों को आग लगाकर मार डाला गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। नगमा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।