पहले चरण के – पैक्स चुनाव का परिणाम आने के साथ ही बुधवार को चुनावी रंजिश में एक- दूसरे पर हमले का सिलसिला भी शुरू हो गया। पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने के चंद घंटे बाद ही अपराधियों ने बिहारशरीफ प्रखंड के मैघी नगमा पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवचरण को देर – रात गोली मार कर घायल कर दिया।
वहीं हाजीपुर काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। मैघी नगमा पैक्स अध्यक्ष की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि परिणाम की घोषणा होने के बाद जैसे ही उनके पति घर पहुंचे हथियारों से लैस 50 बदमाशों ने हमला कर दिया। उनके पुत्र को पीटा और पति को गोली मार दी। आरोप लगाया कि घटना में मैघी नगमा पंचायत के मुखिया व पूर्व पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं।
टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय स्थित पैक्स चुनाव के मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर बुधवार की शाम छह बजे असमाजिक तत्वों ने जमकर रोड़ेबाजी की। इस क्रम में बुढ़गिंजोई गांव के जगेश्वर कुमार का सिर फट गया, घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उधर, हाजीपुर में काजीपुर के पहेतिया में चुनाव जीतने के बाद प्रमाण पत्र लेकर लौट रहे अमित पर हारे हुए प्रत्याशी पारस राय के भाई चंदेश्वर राय ने अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया। आरोप है कि चंदेश्वर और उसके समर्थकों ने हवाई फायरिंग करते हुए लाठी-डंडे एवं तलवार से घायल कर दिया।