
निगरानी टीम के अधिकारियों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज अंतर्गत एक आदेशपाल को 1.60 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आदेशपाल का नाम विनोद कुमार है। वह किसी सरकारी कार्य को लेकर पैरवी करने के लिए उक्त राशि रिश्वत के रूप में ले रहा था।
निगरानी विभाग के पुलिस के उपाधीक्षक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुमार ने निगरानी विभाग में एक परिवाद दायर किया था। जिसमें कहा गया है कि भूमि विवाद का एक मामला भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज के न्यायालय में लंबित है। जिसमें मामले के निपटारे के लिए एसडीएम कार्यालय के आदेशपाल ने 1.60 लाख रुपये रिश्वत की मांग की है।
मंगलवार की दोपहर टीम बिक्रमगंज पहुंची। यहां परिवादी राकेश कुमार अनुमंडल कार्यालय के एक कमरे में आदेशपाल विनोद कुमार ठाकुर से बात करते दिखे। इस दौरान छापेमारी की गई। जिसमें जिस टेबल पर आदेशपाल बैठा था, उसपर भूमि विवाद से संबंधित फाइल तथा फाइल में 1.60 लाख रुपये बरामद किये गए।