गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद स्थित, एक एटीएम को बदमाशों ने शुक्रवार तड़के 3 बजे तोड़ दिया। इससे पहले की बदमाश एटीएम में रखे रुपए निकाल पाते बैंक के सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम को इसकी जानकारी मिल गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस, को दी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही एक बदमाश को पकड़ लिया। हालांकि चार अपराधी भागने में कामयाब रहे।
अनीसाबाद में यस बैंक का एटीएम है। शुक्रवार तड़के 3 बजे पांच बदमाश एटीएम में घुसे। इसके बाद लोहे के रॉड से मशीन को तोड़ने का प्रयास करने लगे। मशीन का ऊपरी हिस्सा ही टूटा था कि इसकी जानकारी बैंक के सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम को हो गई और सायरन बजने लगा। बैंक के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल गर्दनीबाग थाने को दी। बिना देर किए पुलिस
मौके पर पहुंची। एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि चार भाग निकले। एटीएम का निचला हिस्सा नहीं टूटा, जिससे रुपए बच गया। पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया वह महुआबाग का रहने वाला है और उसका नाम विकास
कुमार है। पूछताछ में उसने पांच अन्य बदमाशों के नाम भी बताये हैं। घटना को अंजाम देने के वक्त विकास नशे में था। इधर बैंक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम को कितनी क्षति पहुंची है इसका आकलन किया जा रहा है। मशीन में रखे रुपए सुरक्षित हैं। यदि थोड़ी देर होती तो बदमाश रुपए लेकर भाग सकते थे। खास बात है कि यह इलाका चहल-पहल वाला है। इस इलाके में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। आसपास के व्यावसायियों का कहना है कि रात में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने के कारण बदमाश सक्रिय हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर गिरोह के बाकी सदस्यों की धर-पकड़ की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
