December 23, 2024

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए नए साल में नई उड़ानों का तोहफा मिलेगा। इन दोनों मार्गों पर हवाई टिकटों की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए विमानन कंपनी की ओर इन विमानों को शुरू किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें 15 जनवरी से उपलब्ध होंगी। नई उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं।

शिड्यूल के अनुसार पटना-बेंगलुरु फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से सुबह 09.05 बजे उड़ान भरेगी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 11.45 बजे पहुंचेगी। इंडिगो, स्पाइस जेट के बाद एयर इंडिया

एक्सप्रेस तीसरी विमानन कंपनी होगी जिसकी उड़ानें इस मार्ग पर उपलब्ध होगी। पहले से इस मार्ग पर कुल चार उड़ानें उपलब्ध थीं, अब पांच हो जाएंगी। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से दोपहर 01.45 बजे उड़ान भरेगी और शाम 3.55 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरेगी। इसके साथ ही पटना हैदराबाद मार्ग पर कुल चार उड़ानें उपलब्ध होने से यात्रियों को नया विकल्प मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *