July 30, 2025
patna 1

हार्ड कोर नक्सली भोला कोड़ा उर्फ विकास दा ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था और सरकार ने उस पर दो लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था. गिरफ्तार नक्सली मारक दस्ता का सदस्य था और पांच जुलाई 2025 को भी राजासराय के जंगल में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में शामिल था. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि भोला के निशानदेही पर एसटीएफ ने सवासीन जंगल में नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक कैमरा प्लैश लाइट, एक पिस्टल, तीन नक्सल हस्त लिखित पॉकेट डायरी आदि बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *