August 26, 2025
POLICE

नवादा साइबर थाने की एसआईटी ने जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की कोचगांव पंचायत के सोरहीपुर गांव में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े अंतरजिला साइबर गिरोह का खुलासा किया है। प्रतिबिंब पोर्टल से मिले साइबर अपराधियों के नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर एसआईटी ने सोरहीपुर बागीचे में ऑनलाइन ठगी में लिप्त गिरोह के 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में नवादा के अलावा पटना, नालंदा व शेखपुरा जिले के भी युवा शामिल हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट देने वइनाम का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही थी। छापेमारी में 13 मोबाइल, 01 सिम, 56 पेज की कस्टमर डेटा बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *