December 30, 2025
JAMSEDHPUR (1)

अरका जैन यूनिवर्सिटी की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहयोग से 17 से 19 दिसम्बर तक इनोवेशन, डिजाइन व एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूटकैम्प का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के नोडल सेंटर हेड डा. अश्विनी कुमार ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के बूटकैंप का मुख्य उद्देश्य पीएम श्री +2 स्कूलों के शैक्षणिक नेतृत्व (प्रिंसिपल और हेडमास्टर्स) को नवाचार व उद्यमिता के साथ जोडऩा है।

 उन्होंने कहा कि यह ट्रांसफॉर्मेटिव कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से परिकल्पित ‘विकसित भारत’ के विजन के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य स्कूलों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान और आत्मनिर्भरता की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि आईडीई बूटकैंप का मुख्य उद्देश्य स्कूल लीडर्स के बीच इनोवेशन, डिज़ाइन थिंकिंग एवं एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स को बढ़ावा देना है, जिससे वे शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन के एजेंट बन सकें. उन्होंने कहा कि संस्थानों में पढऩे वाले हजारों छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा तथा जमीनी स्तर पर इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि अरका जैन यूनिवर्सिटी को आईडीई बूटकैंप के लिए नोडल सेंटर के रूप में चुना गया है, जो भारत में उद्यमिता संस्कृति को आगे बढ़ाने में संस्थान की अहम भूमिका निभायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *