
जिले के शेखोपुरसराय में सरेबाजार बुधवार को एकतरफा प्रेम में मुस्लिम युवक ने अपनी नाबालिग ममेरी बहन को चाकू गोदकर मार डाला। उसने किशोरी के शरीर पर चाकू से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटने लगे। सूचना मिलते ही शेखोपुरसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे मुश्किल से भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल ले गई।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित व मृतका दोनों फुफेरे-ममेरे भाई-बहन और एक ही मोहल्ले के निवासी हैं। आरोपित 19 वर्ष का है, मृतका 16 वर्ष की थी। उसपर हत्या का मुकदमा कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी। युवक लंबे समय से किशोरी से प्रेम का इजहार कर रहा था, पर वह हर बार उसके प्रस्ताव को ठुकरा दे रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक वर्ष पूर्व भी युवक ने किशोरी पर चाकू से हमला किया था, तब वह बच गई थी। यह घटना कोलकाता में हुई थी, तब किशोरी अपनी ननिहाल में थी। बताया गया कि उस समय दोनों परिवारों में सुलह हो गई थी, इस कारण प्राथमिकी नहीं कराई गई।