August 25, 2025
MITTI 1

सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने के बाद हाइटेंशन बिजली तार के पोल में जा टकराया. ट्रैक्टर में करेंट से आग लग गयी. उस पर सवार चालक राहुल कुमार (19 वर्ष) व उसका दोस्त रोहित कुमार (18 वर्ष) जिंदा जल गये. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों सकरा प्रखंड की रघुनाथपुर दोनमा पंचायत के भठंडी गांव के निवासी थे. राहुल कुमार अशोक राय व रोहित कुमार सुरेश राय का पुत्र था. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी।

मुखिया अजय कुमार प्रखंड प्रमुख नूर आलम, सरपंच कुंदन तिवारी ने मामले की सूचना बिजली विभाग,
सकरा थानाध्यक्ष, मिनी फायर ब्रिगेड एवं दोनों के परिजन को दी. बिजली विभाग ने सप्लाई बंद की. फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग बुझायी. घटनास्थल पर पहुंचे दोनों के परिजन एवं ग्रामीण विलाप करन लगे. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि सकरा वाजिद चौर से जेसीबी से मिट्टी कटाई के दौरान एक दर्जन ट्रैक्टर ढुलाई में लगे थे।

मिट्टी लदे ट्रैक्टर को साइड देने के क्रम में ट्रैक्टर पलट कर 11 हजार वोल्ट के पोल से टकरा गया उस समय तार में बिजली चालू थी. टकराने के साथ ही ट्रैक्टर तार-पोल में सट गया. इससे 11 हजार वोल्ट के करेंट से ट्रैक्टर में आग लग गयी. इससे ट्रैक्टर पर बैठे दोनों दोस्त आग की चपेट में आ गये और मौत हो गयी. मित्रता के कारण गयी दोनों की जान: दोनों के जिंदा जलने की हदयविदारक घटना मित्रता के कारण हुई है. यह कहना है रोहित के परिजनों का. परिजन ने बताया कि दोनों में मित्रता थी. दोनों हमेशा साथ रहते थे गुरुवार को भी दोनों ट्रैक्टर पर साथ ही थे. इस कारण दोनों की जान चाली गयी, राहुल के पिता अशोक राय ट्रक चालक हैं. रोहित के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *