
समस्तीपुर जयनगर से दानापुर जाने वाली 15549 इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे समस्तीपुर कोर्ट में कार्यरत निजी : मुंशी की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। स्वजन और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया। इससे उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे समस्तीपुर जंक्शन से कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच रेल फाटक संख्या 53ए के पास हुई।
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा बाजिद गांव के वार्ड 10 निवासी निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र पप्पू ठाकुर (40) के रूप में हुई है। स्वजन के अनुसार, उनके पास डेढ़ लाख रुपये थे। बदमाशों ने रुपये और मोबाइल छीनने की कोशिश की।
विरोध करने पर धक्का देकर ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया और मोबाइल और रुपये लूट लिए। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पप्पू को सदर अस्पताल लाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वे समस्तीपुर शहर के आदर्श नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार को अपने घर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। रेल थान के प्रभारी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। अभी तक स्वजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है, अपने स्तर से जांच की जा रही है। पत्नी रूपम कुमार नर्स की ट्रेनिंग कर किसी निजी अस्पताल में काम करती हैं।