December 23, 2024

जमुई और पूर्णिया जिले में गुरुवार की शाम को असामाजिक तत्वों ने छठघाट पर तोड़फोड़ की। पश्चिम चंपारण जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के किनारे इमली ढाला छठ घाट पर गुरुवार की देर शाम में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की। संध्या अर्घ्य देने के बाद जब छठ व्रती घर लौट गए तो आधा दर्जन से ज्यादा लोग पहुंचे और तोरण द्वार पर लगाए गए केले के थंभ व गन्ना लगाकर की गई सजावट को तोड़ दिया। पंडाल में लगाए गए गुब्बारे फोड़ डाले। घाट पर मौजूद लोगों ने जब विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पर सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी के अलावा श्रीनगर, योगापट्टी व बैरिया थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीण अशोक कुशवाहा सहित अन्य ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है।

पुलिस ने एहशान अंसारी, साहेब खान, शहीद खां, वाजिद आलम, आदिल खान, नासीर खान और भुलाऊ खां के खिलाफ प्राथमिकी की है। एसडीपीओ ने बताया कि कुछ लोगों ने तोड़‌फोड़ की थी। इससे थोड़ी देर के लिए वहां असामान्य स्थिति उत्पन्न हुई थी। पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। एक किशोर को पकड़ा गया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पूर्णिया में हरिणतोड़ पंचायत के माला गांव में अस्ताचलगामी सूर्य को अध्र्घ्य देने के बाद छठ व्रती घर चले गए। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने छठ घाट में तोड़फोड़ की। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसकी। कि वर्षों से लोग उलाई नदी में पूजा अर्चना करते हैं। हर वर्ष सड़क की सफाई के साथ-साथ मार्ग को लाइट एवं झालर से सजाया जाता है। लाउडस्पीकर लगाकर छठ मईया के गीत बजाए जाते हैं। इसमें बैजलपुरा गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी साथ देते हैं। बुधवार की शाम को सड़क को झालर और लाइट सजाया गया था।

बाजा भी लगा या गया। रात में कुछ युवकों ने ट्यू लाइट को तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कुंदन कुमार व एसपी कार्तिकेय शर्मा दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। रात में ही प्रशासन ने छठ घाट सजा दिया। उखाड़े गए केले के थंभ को फिर से लगाया। मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं जमुई जिले के बैजलपुर गांव में दो समुदाय के बीच विवाद उत्पन्न कराने के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों ने छठ पूजा में लगाई गई लाइट एवं बाजे को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया जमुई में सूर्य मंदिर में स्थापित प्रतिमा तोड़ी अलीगंज (जमुई): शरारती तत्वों ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अवगीला चौरासा पोखर पर स्थित सूर्य मंदिर में स्थापित प्रतिमा को बुधवार की देर रात खंडित कर दिया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह प्रदर्शन करते हुए जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर को सजाने के बाद रात 10 बजे सभी लोग घर आ गए। गुरुवार की सुबह मंदिर पहुंचने पर देखा कि सूर्य भगवान की प्रतिमा खंडित कर दी गई है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *