
भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी-48वीं वाहिनी जयनगर के तहत पिपरौन कैंप अंतर्गत दिघीयाटोल बीओपी के क्षेत्र में एक बार्डर पिलर को कुछ उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में बीओपी कमांडर कपिल कुमार सहारण ने हरलाखी थाना में अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसके अनुसार बीओपी कमांडर कुछ जवानों के साथ बार्डर पीलर संख्या की जांच के लिए निकले। इस दौरान बार्डर पीलर संख्या 286 से 288 के बीच के पिलरों की जांच शुरू की गई। जिसमें एक पीलर 286/29 को क्षतिग्रस्त पाया गया।
यह पीलर दिघीयाटोल के नजदीक है। जिस पर कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने नुकीली वस्तु से संख्या मिटाकर क्षति पहुंचाई थी। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया यह बार्डर पीलर को क्षति पहुंचाने का गंभीर मामला है। मामले की जांच कर उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।