
धनरुआ के सिंगरामपुर गांव में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मौके से 18 गोली और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सिंगरामपुर निवासी विजेंद्र यादव का पुत्र राजू कुमार और नालंदा के चिकसौरा बाजार निवासी स्व. बुंदेला विश्वकर्मा के पुत्र शशि कुमार शामिल है। शशि के खिलाफ पहले से चिकसौरा थाने में ही आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि सिंगरामपुर में कट्टा बनाने की गण फैक्ट्री की सूचना मिल रही थी।
इसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी कर गण फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी के दौरान 18 जिंदा कारतूस, 22 रेती, अर्धनिर्मित बैरल, कट्टा, हथियार बनाने के लिए उपकरण बरामद किया गया। वहीं, दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।