
प्रखंड के केर गांव निवासी 55 वर्षीय देवी लाल दास मंगलवार की सुबह दौलतपुर स्थित बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही कोंच थाने की पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देवी लाल दास को नीचे उतारने के लिए लगातार समझाने का प्रयास करने लगी.
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुट गये. ग्रामीणों के अनुसार, देवी लाल दास पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. बताया गया कि उनका पुत्र हाल ही में अपनी मां को लेकर बाहर काम करने चला गया, जिससे वह घर में अकेले हो गये. इसी कारण उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया.
लोगों के लगातार समझाने के बावजूद देवी लाल दास टावर से नीचे नहीं उतरे. दोपहर करीब तीन बजे, लगभग आठ घंटे बाद, वह अचानक टावर से बिजली के तार पर लटक गये और नीचे धान के खेत में गिर पड़े. खेत में पानी भरा होने के कारण उनकी जान तो बच गयी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल देवी लाल दास को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.