
दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना-खगौल रोड में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में छह अपराधियों ने दिनदहाड़े 40 लाख के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात और 26 हजार नकद लूट लिये। घटना शुक्रवार को पूर्वाह्न सवा 11 बजे हुई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसएसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी पश्चिमी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारियों घटनास्थल पर पहुंचे। जिस जगह लूट हुई, उससे कुछ ही फर्लांग पर सगुना मोड़ पुलिस चौकी है। वारदात के वक्त खगौल रोड में अतिरिक्त पुलिस बल अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई थी। लूट को अंजाम देकर सभी अपराधी बारी-बारी से चार बाइक पर सवार होकर खगौल की ओर भाग निकले। दानापुर थानेदार प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने खगौल की ओर अपराधियों का पीछा भी किया। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।