राष्ट्रीय कुष्ठ उनमूलन कार्यक्रम के तहत जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के सौजन्य से कुष्ठ चिकित्सा पदाधिकारियों का दो दिवसीय कुष्ठ रोग प्रशिक्षण शुरू हुआ. दो दिवसीय कुष्ठ प्रशिक्षण के पहले दिन जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ने सभी प्रतिभागियों को एक अप्रैल 2025 से पूरे देश में लागू एमडीटी के नया रिवाइज्ड ट्रीटमेंट रेजिमेंन के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2025 से पूरे भारतवर्ष में नया उपचार पद्धती को लागू किया गया है. नई पद्धती के आने से अब सिर्फ दो तरह के एमडीटी दवा दी जाएगी. पहले कुष्ठ रोग के ईलाज के लिए चार प्रकार के एमडीटी मरीजों को दी जाती थी. अभी सिर्फ दो ही प्रकार के एमडीटी दी जाएगी. खगेन दास गुप्ता ने दिव्यांगता रोकथाम एवं चिकित्सीय पुनर्वास व रिकस्ट्रक्टिव सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के प्रधान लिपिक ऋषिकेश गिरि, खगेन दासगुप्ता, सबल सेंटर से सौमेन साहा, अनीता दास, त्रिलोचन, टेनिक महतो आदि मौजूद थे।
