July 2, 2025
begusoray

दो वर्ष में गोतिया के दो लोगों की हत्या में आरोपित हो चुके कानून के छात्र की हत्या कर शव चौर में फेंक दिया गया। वह बुधवार की सुबह से ही लापता थे, गुरुवार की सुबह पूर्वी लोहियानगर के सूजा चौर से शव बरामद किया गया। युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र शिवेश समदर्शी के रूप में हुई। उनके सिर व पेट में तीन गोलियां मारी गई है। वह बेगूसराय विधि महाविद्यालय में विधि द्वितीय सत्र की पढ़ाई के साथ ही अधिवक्ता समरेंद्र कुमार के सानिध्य में व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम भी करते थे।

जमीन विवाद में गांव में लगातार दो हत्या में आरोपित होने के कारण मां रीता देवी व छोटे भाई भवेश कुमार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऐघु वार्ड 45 स्थित संत नगर में रहते थे। मृतक के भाई भवेश कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।

पुलिस मोबाइल लोकेशन, काल डिटेल व इंटरनेट मीडिया पर हुई चैटिंग के आधार पर हत्यारों की पहचान में जुटी है। पुलिस ने चौर से युवक के शव के साथ उसकी बाइक व खून से सना बोरा भी बरामद किया है। आशंका है कि बदमाशों ने अन्यत्र हत्या कर शव व उनकी बाइक को सुनसान चौर में ठिकाने लगाया होगा। एसपी मनीष ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। चिकित्सकों ने युवक के सिर से दो व पेट से एक गोली निकाली है। डीएनए व एफएसएल जांच के लिए मृतक के नाखून व खून से नमूने संग्रहित कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *