September 17, 2025
jethuli 2

नदी थाना क्षेत्र के जेठुली में वर्ष 2023 में वर्चस्व को लेकर हुए खूनी संघर्ष के फरार 50 हजार के इनामी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से फरार आरोपित गर्दनीबाग के बीके दत्ता रोड इलाके में छिपकर रहता था। आरोपित का नाम ग्रामीण क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था।

एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने रविवार को बताया कि जेठुली गांव में फरवरी 2023 में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी। जेठुली निवासी उमेश राय और दिलीप कुमार का भतीजा बिटु कुमार के बीच गिट्टी बालू गिराकर रास्ता रोकने व पार्किंग के विवाद ने हिंसक रूप से लिया था। उमेशराय, बच्चाराय, रामप्रवेशराय, रमेश राय और सहयोगियों द्वारा की गई गोलीबारी में दूसरे पक्ष के चार लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से कई आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

जबकि लप्पू राय फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसपर पच्चास हजार इनाम की घोषणा कर रखी थी। पुलिस
उसकी तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पता चला कि लप्पू राय गर्दनीबाग इलाके में रह रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर
नदी थाने की टीम ने शनिवार को लप राय को धर दबोचा। उसपर नदी थाने आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *