
लखीसराय-जमुई मुख्य सड़क मार्ग पर नोनगढ़ चेक पोस्ट के समीप गुरुवार सुबह ट्रक ने एक सीएनजी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक छात्रों में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर गांव निवासी रवि शंकर साह का पुत्र पंकज (22 वर्ष), समस्तीपुर के ही विभूतिपुर थाना के खदीयागी गांव निवासी संदीप कुमार पंडित का पुत्र सरोज कुमार (20 वर्ष) और नालंदा के चंडी थाना के गौरी गांव निवासी सतीश कुमार का पुत्र साहिल कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में सीवान निवासी विजय कुमार यादव का पुत्र अजीत कुमार (19 वर्ष), सीवान का अंकित कुमार गुप्ता (22 वर्ष) तथा वैशाली निवासी दिनेश का पुत्र रोशन हैं।
अंकित का इलाज पटना में और दो अन्य घायलों का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की बाबत लखीसराय जिले के हलसी स्थित शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमलेश कुमार ने कहा कि मृतक और घायल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।