October 27, 2025
WhatsApp Image 2025-10-17 at 10.37.20 PM

आज कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने कोटक बिज़लैब्स एक्सेलरेटर प्रोग्राम का दूसरा सीज़न शुरू किया। यह प्रोग्राम इसके मुख्य सीएसआर अभियान के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अरली स्टेज के स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, बाजार की पहुँच और पूंजी उपलब्ध कराना है। सीज़न 2, अक्टूबर 2025 से नवंबर 2026 तक चलेगा। इसमें भारत के 75 से अधिक स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान किया जाएगा, जो डीप-टेक, सस्टेनेबिलिटी, क्लीन एनर्जी, फिनटेक, डिजिटल टेक्नोलॉजी, एडटेक, एग्रीटेक और हैल्थटेक पर केंद्रित होगा। इस प्रोग्राम का विस्तार उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पश्चिमी भारत और मध्य भारत में हो रहा है। आईआईटी दिल्ली का फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) इसका नया इनक्यूबेशन पार्टनर है। अन्य इनक्यूबेशन पार्टनर आईआईएमए वेंचर्स, एनएसआरसीईएल – आईआईएम बैंगलोर और टी-हब हैं। वेंचर्स के चयन और एक्सेलरेशन सपोर्ट का काम इनक्यूबेटर्स द्वारा संभाला जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक के हेड-सीएसआर एवं ईएसजी, हिमांशु निवरसरकर ने कहा, ‘‘कोटक ने सदैव से भारत में उद्यमिता की भावना को अपना सहयोग देने में यकीन किया है। हम केवल मेट्रो शहरों में नहीं, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के उद्यमों को भी सहयोग देते हैं, जहाँ इनोवेशन का विकास हो रहा है। कोटक बिज़लैब्स एक्सेलरेटर प्रोग्राम के सीज़न 2 के साथ हम उन उद्यमियों को मदद देने की अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहे हैं, जो बड़े सपने देखकर साहसी निर्माण करते हैं।’’ रोहित भसीन, हेड ऑफ एफ्लुएंट, एनआरआई, बिज़नेस बैंकिंग एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा, ‘‘कोटक बिज़लैब्स हमारा आगे बढ़ने का तरीका है। यह उन साहसी उद्यमों को सशक्त बनाने का मिशन है, जो भारत के भविष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हमारा मानना है कि जब आप सही इरादे के साथ सही विचारों को अपना सहयोग देते हैं, तो अविश्वसनीय परिवर्तन होते हैं। यही हमारे सिद्धांत, ‘हौसला है तो हो जाएगा’ की भावना है।’’

एनएसआरसीईएल के सीईओ, आनंद श्री गणेश ने कहा, ‘‘हम एक बार फिर कोटक महिंद्रा बैंक के साथ साझेदारी करके उत्सहित हैं। कोटक बिज़लैब्स के सीज़न 2 की मदद से हम भारत में गतिशील स्टार्टअप परिवेश को सशक्त बना रहे हैं। विभिन्न सेक्टरों के उभरते हुए स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, बाजार की पहुँच और पूंजी उपलब्ध करवाकर यह अभियान मेट्रो के साथ-साथ टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी परिवर्तनकारी इनोवेशन को गति प्रदान करेगा। एनएसआरसीईएल में हमारा मिशन उन साहसी उद्यमियों को बढ़ावा देने के कोटक के लक्ष्य के अनुरूप है, जो भारत के विकास में मदद करने वाले प्रभावशाली समाधानों का निर्माण करते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *