December 29, 2025
kaksj

जस्टिस सूर्यकांत, जो जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस हटाने वाले आर्टिकल 370 को हटाने समेत कई अहम फैसलों का हिस्सा रहे हैं, ने सोमवार को भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। उन्होंने जस्टिस बी आर गवई की जगह ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में हुए एक छोटे से समारोह में जस्टिस कांत को शपथ दिलाई। उन्होंने भगवान के नाम पर हिंदी में शपथ ली। जस्टिस कांत को 30 अक्टूबर को अगला CJI अपॉइंट किया गया था और वे करीब 15 महीने तक इस पद पर रहेंगे। वे 9 फरवरी, 2027 को 65 साल की उम्र होने पर पद छोड़ देंगे। समारोह में शामिल होने वाले सीनियर नेताओं में वाइस प्रेसिडेंट सी पी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *