निगरानी अन्वेषण की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इस्लामपुर (नालंदा) में कार्यरत कनीय अभियंता नीतीश कुमार और लाइन मैन देवेंद्र कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार इस्लामपुर निवासी आशीष रंजन ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि कनीय अभियंता नीतीश कुमार विद्युत कनेक्शन देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद डीएसपी
निगरानी मो वसीम फिरोज के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। शुक्रवार को जिस वक्त आरोपित नीतीश कुमार और देवेंद्र कुमार नालंदा के गौरव नगर में रिश्वत के बीस हजार रुपये ले रहे थे उसी वक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को पूछताछ के बाद विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
