नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित स्वर्ण आभूषण की दुकान पीपी ज्वलेर्स में सोमवार को दिनदहाड़े दोपहर एक बजे के करीब चार लुटेरों ने करीब 35 लाख के जेवरात लूट लिये। लूटपाट के बाद भाग ले रहे बदमाशों पर बाहर से पहुंचे ज्वेलर्स प्रमोद पोद्दार ने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी। आसपास के लोगों ने उन्हें दबोच लिया। वहीं दो ज्वेलरी से भरा बैग लेकर बाइक से भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि दोपहर 1 बजे के करीब ग्राहक बनकर लुटेरे ज्वेलरी शॉप में आए और एक कर्मचारी को गोली मारकर लूटपाट शुरू कर दी।
लुटेरों ने दुकानदार प्रमोद पोद्दार के बेटे पर भी गोली चला दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। करीब 10 मिनट तक लूटपाट के बाद बैग में जेवरात लेकर बदमाश भागने लगे। दुकान में फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं पास ही कहीं गए दुकान संचालक प्रमोद पोद्दार को लूटपाट की सूचना मिली तो वह दुकान पर पहुंचे। उन्होंने भागने के दौरान लुटेरों पर चार चक्र गोलियां चलाई। दो लुटेरों के पैर में एक-एक गोली लगी और वे गिर गए। जख्मी होने के बाद भी दोनों भागने का प्रयास करते रहे, लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से उनको दबोच लिया गया। लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई की। घटना की सूचना पर आधा घंटा बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भीड़ से किसी तरह दोनों लुटेरों को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पीपी ज्वेलर्स में 2016 में भी सरेशाम करीब 25 लाख के जेवरात की लूट हुई थी।