
बाढ़ के भेटगांव रोड में पटना सचिवालय के कर्मी के बंद घर से बदमाशों ने करीब 25 लाख के सोने के जेवर, लेपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी की पत्नी घर में अकेली रहती थी और वह गुरुवार को पटना अपने बेटे से मिलने गई हुई थी। उसी दौरान रात्रि में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया कि वह सचिवालय में कार्यरत है। आज पड़ोसियों के द्वारा उसे चोरी होने की सूचना मिली। जिसके बाद वह आनन-फानन में परिवार के साथ अपने घर पहुंचा। जहां उसने घर का ताला टूटा देखा। घर के अंदर पांच अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर से 20 से 25 लाख के गहने, महंगे कपड़े और 70 हजार कैश की चोरी हुई है। घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसका डीवीआर समझकर चोर वाई-फाई उखारकर ले गए।
बाढ़ थाना को इसकी सूचना दी गई पर घंटो बीत जाने के बाद भी बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। बंद घर का ताला तोड़कर पांच अलमारी के लॉकर से गहने और कैस की चोरी हुई । कुंदन ने बताया कि पूरे मामले को लेकर बाढ़ के डीएसपी और थानाध्यक्ष को सूचना दी गई। पुलिस के नहीं पहुंचने के बाद ग्रामीण एसपी को सूचना दी गई है।
इसके बावजूद कई घंटे के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घटनास्थल के नजदीक ही अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक एक करोड़ से अधिक की संपत्ति चोरी हो चुकी है। कई केस दर्ज कराई गई है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बढ़ती चोरी रोकने के लिए ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दो दिन से थानेदारों की बैठक बुलाई गई पर उसका नतीजा सामने नहीं आया चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है।