
जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार को छापेमारी कर ट्रेन से यात्रियों का जेवर उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक ज्वेलरी दुकानदार और एक खरीदार भी शामिल हैं। इनके पास से दो लाख दस हजार पांच सौ नकद समेत 20 लाख से अधिक के जेवरात बरामद किए गए। यह गिरोह लंबे समय से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का अपना शिकार बना रहे थे।
रेल पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर ने बताया कि भोजपुर जिले के बड़हरा थाना इलाके के फुटा गांव निवासी संजय सिंह 23 जून को फरक्का एक्सप्रेस के एसी कोच में परिवार के साथ सफर कर रहे थे। उनकी पत्नी का बैग बदमाशों ने गायब कर दिया था। जांच के दौरान एक गिरोह के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर धनरूआ थाना इलाके के ननौरी मिल्की गांव निवासी श्रवण कुमार उर्फ संतोष, बाइपास थाना इलाके के बाहरी बेगमपुर पटनासिटी निवासी सौरभ राज, समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना इलाके के ताजपुर अगवा टोला निवासी राजू साव और फतुहा थाना इलाके के मोजीपुर गांव निवासी ज्वेलरी।
दुकानदार सोनू कुमार और खाजेकला थाना इलाके के पटनासिटी निवासी विजय कुमार खत्री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी कर सोने की जिउतिया आदि दो लाख दस हजार पांच सौ रुपये नकद और तीन किलो 472 ग्राम गलाया हुआ 24 कैरेट की चांदी बरामद की है।