October 26, 2025
TRAIN

अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में शुक्रवार की शाम करीब 6.15 बजे सोनवर्षा कचहरी में आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, ट्रेन सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के लाइन नंबर 3 पर खड़ी थी। आग इंजन से पांचवीं बोगी 247271 में यात्रियों के बैठने वाली सीट में लगी। अचानक बोगी में आग लगने से इसमें बैठे तीन यात्री झुलस गए। बाकी यात्रियों ने आननफानन में ट्रेन से कूदकर जान बचाई। इससे ट्रेन के अंदर और बाहर अफरातफरी का माहौल रहा। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योतिप्रकाश मिश्रा ने बताया कि रात करीब 10 बजे एफएसएल टीम की जांच में पता चला कि बोगी में सवार एक यात्री अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाए हुए था और अचानक मोबाइल गर्म होकर बर्स्ट कर गया, जिसके चलते पहले समीप रखे थैले में आग लगी और फिर आग फैल गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन के सहरसा स्टेशन पहुंचने पर बोगी के अंदर मौजूद यात्रियों का बयान लिया गया है।

आग लगने से ट्रेन में सवार सुपौल जिले के डुमरी निवासी दो भाई सत्यम कुमार (12 वर्ष) का पेट, शिवम कुमार (10 वर्ष) का दायां हाथ और मधेपुरा के जगदीशपुर के रामू कुमार (16 वर्ष) का हाथ जल गया। वहीं लतौना के रामबहादुर चौहान का बैग जल गया, जिसमें सात हजार रुपए नकदी सहित कपड़े व आधार कार्ड समेत अन्य सामान थे। जख्मी यात्री सत्यम, शिवम और रामूने बताया कि जिससीटमें आग लगा था उसके ऊपर वाले सीट पर वे सभी सोए हुए थे। आग लगने का

आभास हुआ और हंगामा सुना तो वे सभी आग से बचने के लिए भागने लगे तभी आग की चपेट में आकर जख्मी हो गए। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ, गार्ड की तत्परता से करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। आग बुझाने में फायर सेपटी यंत्र का भी उपयोग किया गया। फिलहाल आग लगने की वजह चार्जिंग में लगा मोबाइल बर्स्ट करना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *