October 14, 2025
ARRESTED (1)

नक्कनपुर थाने की पुलिस ने रविवार को मीठापुर स्थित एक होटल में छापामारी कर पैसा लेकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दी सदस्यों की होटल से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह बीपीएससी से अभियंता की बहाली के लिए 50 लाख और शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये में सौदा तय करते थे। होटल से 23 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और कई बैंकों के चेक भी बरामद किए गए हैं। गिरोह के 15 अन्य सन्दर्यों की तलाश में पुलिस अलग-अलग इलाकों में दबिश डाल रही है। सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मीनापुर स्थित होटल माचो इंटरनेशनल में छापेमारी की गई। होटल के एक कमरे में नालंदा जिले के भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार

सिन्हा ठहरा हुआ था। उसके पास से कई अभ्यर्थियों का मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। कि पूछताछ में उसने पुलिस को बताया सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र समस्तीपुर जिले के भोजपुर गांव निवासी उदय कुमार झा उर्फ अविनाश कुमार का है। उसने मुझे रखने के लिए दिया है। वे दो दिन बाद सभी कागजात लेकर उनके पास जाएंगे। पुलिस ने इस मामले में 23 अगस्त को उदय कुमार झा को उसके समस्तीपुर स्थित घर से पूछताछ के लिए जक्कनपुर थाना ले आई। पूछताछ में उदय कुमार ने बताया कि अजय कुमार सिन्हा से उनकी पुरानी जान पहचान है। नौकरी लगवाने के लिए विद्यार्थियों से मोटी रकम ली जाती है।का कोई अपनी बात से मुकरे नहीं इसके लिए उसके मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र रखा लिया जाता है। इस दौरान बाकी रकम के लिए साइन किया हुआ ब्लैंक चेक भी लेते हैं। काम होने के बाद पैसा लेकर मूल प्रमाणपत्र लौटा दिया जाता है।

जहां परीक्षा होती थी, वहां केंद्र मैनेज करते थे एसपी सिटी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि जहां भी परीक्षा होती थी, वहां सेंटर मैनेज करते थे। जिन अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र लेते थे, उन्हीं के लिए परीक्षा केंद्र पर अलग व्यवस्था की जाती थी। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी अभ्यर्थी को पैसा लेकर नौकरी दिलाई है या नहीं, इसका प्रमाण अभी नहीं मिला है। इस मामले की जांच की जा रही है। कई बैंकों के हस्ताक्षर किए हुए चेक भी बरामद हुए हैं। वहीं कई चेक बगैर हस्ताक्षर के हैं। अब तक की तहकीकात में यह बात सामने आई है कि गिरोह के कई सदस्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *