May 10, 2025
l90720250508140333

जैकी श्राफ, अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में ब्रिगेडियर जोशी का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिये तैयार है। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।अनुपम खेर ने जैकी श्राफ के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठाया है।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “‘तन्वी द ग्रेट’ के एक्टर्स… मेरे दोस्त जैकी श्रॉफ मेरे भाई जैसे हैं। हमने न केवल कई फिल्मों में साथ काम किया, बल्कि हम रिश्तेदार भी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ मुझे 30 साल से भी ज्यादा समय से राखी बांधती आ रही हैं। जैकी के पास गोल्डन हार्ट है। उनका दूसरा नाम ‘प्यार’ कह सकते हैं।”

अनुपम खेर ने बताया, “ब्रिगेडियर जोशी का किरदार भारतीय सेना अधिकारी की तरह है। वह मजबूत, निर्णायक और फिर विनम्र है। उनके किरदार को वर्षों याद रखा जाएगा! निस्वार्थ दोस्ती और शानदार अभिनय के लिए धन्यवाद श्रॉफ।”

फिल्म तन्वी द ग्रेट में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *