उज्जवल सिंह गैंग के 25 हजार रुपये के कुख्यात इनामी शूटर फैजल उर्फ किट्टू नियाजी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। गुप्त शूटर फैजल। सूचना पर इसे बिहार एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है।
इसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इसी वर्ष 27 अगस्त को सिगौड़ी इलाके में रंगदारी के लिए डॉ. मो. शहजाद पर फायरिंग की थी। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से नौबतपुर का रहने वाला है।