August 25, 2025
AP25037504792539-fotor-20250206205726-2025-02-923a296cb99ace7bc7719b10be71c69c-16x9

3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज नागपुर में हो चुका है.पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद उनकी टीम ने पहले पावरप्ले में धुआंधार शुरुआत की थी. लेकिन फिर उसने लगातार 4 विकेट गंवा दिए. इससे थोड़ी मुश्किल जरूर आई लेकिन कप्तान जॉस बटलर ने पारी को संभाल लिया. हालांकि, अर्धशतक जड़कर वो भी चलते बने. उन्होंने 67 गेंद में 52 रन बनाए. इसके बाद भी लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन जैक बेथेल की 64 गेंद में 51 रन और अंत में जोफ्रा आर्चर की 18 गेंद में 21 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 248 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए.इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 19 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए. रोहित शर्मा 2 रन और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने कमाल की बैटिंग की और तीनों ने अर्धशतक जड़ा. अय्यर ने 36 गेंद में 59 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं गिल ने 96 गेंद में 87 रन की पारी से टीम को संभाले रखा, जबकि अक्षर 47 गेंद में तेजी से 52 रन बटोरने में कामयाब रहे. अंत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने मिलकर आसानी से लक्ष्य को 68 गेंद रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *