August 25, 2025
news hf2

कर्पूरीग्राम थानाके डढ़िया बेलार गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने हनुमान मंदिर परिसर में घुसकर पत्थर से प्रतिमा पर प्रहार कर दिया। इससे मूर्ति क्षतिग्रस्त होगई। आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवक को पोल से बांध दिया। उससे पूछताछ करने लगे। ऐसा करने की वजह जानने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

आक्रोशितों ने मंदिर से सात-आठ कदम दूर आरोपित युवक के एक साथी की कटघरे की दुकान को सड़क के बीच लाकर आग लगा दी। लोग मंदिर के समीप चौराहे परजमा होकर दोपहर बाद तक रुक-रुककर हंगामा करते रहे। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी संजय कुमार पांडेय ने लोगों को समझाकर शांत कराया। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। चिकित्सकों के बोर्ड का गठन कर उसकी जांच कराई जाएगी। लोगों की मानें तो यह एक सोची-समझी घटना है। युवक को पहले बाइक से पत्थर समेत यहां ॥हुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *