November 13, 2025
PATNA 4

मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी सनसनी खेज घटना हुई है, जहां पर एक सनकी दामाद ने सोनी सास की धारदार हथियार से काट डाला। घटना के बाद महिला की मौत पर मौत हो गई है। वहीं, घटना के बाद आरोपी दामाद मौके से भागने में सफल रहा है। यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद गांव की बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई वारदात की भनक लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस मामले की जांचकर आगे की करवाई में जुटी हुई है। मृतका की पहचान शकीला खातून के रूप में किया गया है। जबकि आरोपी दामाद की पहचान मोहम्मद नौशाद के रूप में किया गया है।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद बीते कई दिनों से घर में विवाद कर रहा था, घटना से पहले सास शकीला खातून घर के बाहर में धान को काट रही थी। इसी दौरान में आरोपी दामाद आया और वह अपना आपा खो बैठा और फिर उसने घर में रखे हुए धारदार हथियार चापर (बड़ा चाकू) से उस पर हमला कर दिया सास का गला काट दिया, जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। इस पूरे मामले में ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया है कि एक बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है। घटना को मृतका के दामाद के द्वारा अंजाम दिया है और फिर वह मौके से भागने में सफल रहा है। अभी आरोपी दामाद फरार हो गया है मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच कर रही है जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *