जिला सुख्यालय में रविवार दोपहर महज तीन फीट रास्ते के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-राड से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतका आदित्य राज की पत्नी गुंजन कुमारी हैं। महिला की सास फूल देवी समेत उसके दो देवर गौरव कुमार व हरिशंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आदित्य राज ने बताया कि पड़ोस के वीरेंद्र यादव से तीन फीट रास्ते को लेकर पिछले पांच वर्षों से विवाद चल रहा है। वे लोग उनकी जमीन होकर ही आवागमन करते हैं।
इसमें किसी प्रकार को रोकटोक नहीं है। एक जनवरी की रात वीरेंद्र यादव व उनके परिवार के लोग नशे में हो-हल्ला कर रहे थे। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।इसके बाद रविवार दिन में दो बजे के करीब वीरेंद्र यादव, बिजेंद्र यादव, राजेश कुमार, बलकरण कुमार और अभिकरण कुमार लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। बचाव करने पर राजेश कुमार ने कट्टे से चार गोलियां चलाई। एक गोली उनकी पत्नी गुंजन को लग गई।
घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं।एक फीट भूमि पर कब्जा के लिए मारपीट में पुत्र को बचाने गई मां को पीटकर मार डाला जासं, मनुआपुल (पश्चिम चंपारण) :सिरिसिया थाना क्षेत्र के सेनुअरिया गांव वार्ड संख्या दस में रविवार की सुबह साढे सात बजे सड़क की एक फीट भूमि पर कब्जा को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई। इसमें बेटे को बचाने गई मां को आरोपितों ने लोहे की खंती से धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूसे से पीटकर मार डाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका रामचंद्र महतो की पत्नी रामकली देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए आधा दर्जन थाने की पुलिस और दंगा नियंत्रण गाड़ी मौके पर पहुंची है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
