
आजमनगर प्रखंड की चौलहर पंचायत के पैकवाहन गांव में कब्र खोदकर महिला के शव का सिर काट लेने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस कब्रिस्तान पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। स्वजन ने आरोपितों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।
बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोगों द्वारा महिला के स्वजन को सूचना दी गई कि कब्रिस्तान में कब्र खोदी हुई दिख रही है। स्वजन ने सूचना पाते ही कब्रिस्तान पहुंचकर देखा तो कब्र खोदी हुई मिली। शव का शरीर घूमा हुआ नजर आया। कब्र की मिट्टी हटाने के बाद पता चला कि महिला का सिर काट लिया गया है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत महिला के पुत्र दिलीप कुमार साह ने कहा कि वह इस घटना से काफी आहत हैं। वहीं, पंचायत के मुखिया महबूब आलम ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक आर्यन कुमार को घटनास्थल पर भेज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।