फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलाहपुर गांव में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने किराना दुकान में घुसकर दुकानदार राजकिशोर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दुकानदार का शव पड़ा मिला। इससे अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार राजकिशोर सिंह (62) वर्ष) गुरुवार की सुबह अपनी दुकान खोलकर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर से एक बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने गमछे से मुंह ढंक रखा था। बदमाशों ने उनकी पीठ में गोली मार दी। गोली पीठ से छाती को पार करते हुए दुकान में लगे रैंक के शीशा में छेद कर दिया। गोली लगते ही दुकानदार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या का कारण स्पष्ट नहींः ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार राजकिशोर का किसी से कोई विवाद नहीं था। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि हत्या कारण अबतक स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच में जुटी है। अभी तक स्वजनों ने मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की है। अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी है। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है।