
भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-पटना नेशनल हाईवे पर शाहपुर-बनाही पुल के समीप गुरुवार की सुबह खड़े मालवाहक टेंपो में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। – इससे टेंपो में सवार चार श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि – महिला व बच्ची सहित 12 लोग जख्मी हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरा।पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतो के छह वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के मुंडन को लेकर नाते-रिश्तेदार 25 फरवरी को टेंपो से कैमूर जिले के गुप्ताधाम गए थे। मालवाहक टेंपो को डबल डेकर बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई थी। गुरुवार को पटना लौटने के दौरान टेंपो का तेल खत्म हो गया। चालक ने शाहपुर-बनाही पुल स्थित फौजी होटल के समीप सड़क किनारे टेंपो खड़ा कर दिया और तेल खरीदने पेट्रोल पंप चला गया। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने टेंपो में
वच्चे का मुंडन करा गुप्ताधाम से लौटने के दौरान बक्सर-पटना एनएच पर हुआ हादसा, मृतकों में दो पटना व दो वैशाली के निवास टक्कर मार दी। मृतकों में वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के नैकापरी फतेहपुर गांव निवासी मनोज महतो का 12 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार, वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के छबकिया गांव निवासी शिवनंदन महतो की 50 वर्षीय पत्नी सुहागी देवी, पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी उत्तम महतो की 65 वर्षीय पत्नी सुभाग्या देवी उर्फ सुगिया देवी एवं दाउदपुर निवासी मोहन महतो करें 85 वर्षीय पत्नी सिरतिया देवी शामिल हैं।