July 2, 2025
BHA

स्थानीय वीरपुर बाजार के मजार कांप्लेक्सर के समीप एक दुकानदार शटर खोलने में व्यस्त थे, इस बीच एक बदमाश उनका आभूषण भरा बैग लेकर भाग निकला। बैग में लगभग 32 लाख के आभूषण व लाकर की चाबियां थीं। पीड़ित दुकानदार खिरन साह ने बताया कि घटना शुक्रवार को सुबह 10:40 बजे के आसपास की है। सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान की जा रही है। दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे। काउंटर पर आभूषण व लाकर की चाबी का थैला रख दिया था। इसी बीच दूसरा शटर खोलने लगे तो एक बदमाश काउंटर के पास पहुंचा और पलक झपकते थैला लेकर भाग निकला। दुकानदार ने बताया कि थैले में लगभग चार सौ ग्राम सोने के आभूषण, बंधक रखे आभूषण एवं लाकर की चाबी थी। इसकी कीमत लगभग 30 से 32 लाख थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *