कटिहार कदवा काफी दिनो से लगातार अखबारों के माध्यम से खबर प्रसारण होने के बाद स्थानीय प्रशासन गहरी कुंभकरणीय नींद से जगने के बाद अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही की गई है।
अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ जांच अभियान मे कदवा थाना क्षेत्र के गुठेली चोक, झौआ चौक के पास बनी चेक पोस्ट पर जिला खनन पदाधिकारी नेहा कुमारी, निरीक्षक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, कदवा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार, के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान कई ट्रक एवं ट्रैक्टरों की जांच की गई। जांच के दौरान चार हाईवा ट्रकों को अवैध परिवहन ओर ओवरलोडिंग में पकड़ा गया वाहन को जप्त किया गया।चारो हाईवा ट्रको पर अवैध बालू लदा हुआ था। वही अन्य पर क्षमता से अधिक ओवर लोडिंग था । जिसका कोई कागजी चालान नहीं था इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि जप्त सभी वाहनों को कदवा थाना के हवाले कर दिया गया है।
जप्त एक-एक वाहनों को 216450/ रुपया चालान काटा गया है कुल चार वाहनों से करीब 865800/ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना वसूलने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बालू अवैध खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं को बक्सा नहीं जाएगा वही कदवा के अवैध खनन माफियाओं में कार्यवाही से हरकंम मचा हुआ है।