August 31, 2025
PAK 1

नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों पर मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा के साथ एसपी ने लोगों से अपील की है कि इन आतंकियों के दिखने या जानकारी होने पर नजदीकी थाने या डायल 112 की टीम को सूचना दें। साथ ही, व्हाट्सअप या कॉल के मध्यम से मोतिहारी एसपी के नंबर 9431822988 या 9031827100 पर सूचना दें। एसपी ने होटल, लॉज और किराये के मकानों में पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है।

सर्च अभियान चलाने की अपीलः एसपी ने आम जनता से भी सर्च अभियान चलाने की अपील की है। एसपी ने बताया कि एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर अलर्ट जारी किया गया है। जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। सूचना के बाद भारत-नेपाल के प्रमुख प्रवेश द्वार रक्सौल सीमा सहित पूरे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया एजेंसियां सीमा पर गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। एसएसबी कमांडेंट संजय पाण्डेय ने बताया कि एसएसबी 47 बटालियन के जवानों ने मैत्री पुल पोस्ट सहित सिकटा बॉर्डर तक सघन जांच अभियान शुरू किया है। नेपाल से आनेवाले हर यात्री व वाहन की जांचहो रही है। नेपाल से आनेवाली पगडंडियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

आतंकियों को रोकने के लिए एसएसबी कर रही मैपिंग नेपाल के रास्ते बिहार में पाकिस्तानी आतंकवादी घुसने के लिए मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जवाब में एसएसबी भी मैपिंग के जरिए उनकी तलांश कर रही है। सीमावर्ती इलाकों और नो मेंस लैंड में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी आईजी के आदेश पर राज्य के कुल सात जिले जो नेपाल की सीमा से सटते हैं, वहां पर मैपिंग के जरिए एसएसबी की टीम आतंकियों की खोजबीन में जुट गयी है। इनमें अररिया, सुपौल, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *