
एक दशक पहले रजौली प्रखंड के अंतर्गत फुलवरिया डैम में जिस न्यूक्लियर पावर प्लांट का सपना जिलेवासियों ने देखा था, वह एक बार फिर से उम्मीदों में बंधता हुआ नजर आ रहा है। इसके लिए गुरुवार को एनटीपीसी की पांच सदस्यीय टीम डैम समेत पूरे क्षेत्र का अध्ययन करने के लिए मुंबई से रजौली पहुंची। एनटीपीसी के न्यूक्लियर इंजीनियरिंग डिविजन के डीजीएम एन. के. दास के नेतृत्व में टीम ने स्थल का जायजा लिया। उनके साथ नवादा के सांसद और जिला प्रशासन के अधिकारी भी थे। सर्किट हाउस नवादा में सांसद विवेक ठाकुर ने इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी मीडिया को प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के सीएमडी का चार दिन पह ले बिहार दौरा हुआ था। रजौली में संभावित न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर जीएम ए. पी. संबल नियुक्त हुए हैं।